झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Kaushal Mahotsav In Koderma: रोजगार मेला में 1500 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, छह हजार युवाओं ने किया था आवेदन - कोडरमा न्यूज

कोडरमा में बेरोजगारी की समस्या खत्म करने लिए स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी की पहल पर कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने पहुंचे थे. साक्षात्कार के बाद कई युवाओं को विभिन्न सेक्टर में रोजगार दिया गया.

Kaushal Mahotsav In Koderma
Youth In queue for registration in Kaushal Mahotsav

By

Published : Jan 13, 2023, 6:27 PM IST

कोडरमा: कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम में आयोजित कौशल महोत्सव के तहत रोजगार मेला में डेढ़ हजार युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी की पहल पर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया है. कौशल महोत्सव में भाग लेने के लिए तकरीबन छह हजार युवाओं ने ऑनलाइन पोर्टल पर निबंधन कराया था.

ये भी पढे़ं-कोडरमा में 12 जनवरी को कौशल महोत्सव का होगा आयोजन, निबंधित 10 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों का किया गया चयनः महोत्सव में 20 अलग-अलग सेक्टर की 50 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने जरूरत के हिसाब से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया है और उन्हें शॉर्टलिस्ट किया है. इस मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और इसमें युवाओं की अहम भागीदारी है. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि युवाओं को आज न सिर्फ रोजगार दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें कौशल विकास योजना के तहत दक्ष बनाया जा रहा है, ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकें.

कौशल महोत्सव में 50 कंपनियों ने हिस्सा लियाः गौरतलब हो कि कौशल महोत्सव में 50 कंपनियों ने हिस्सा लिया. कौशल महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाने और रोजगार के लिए पांच हजार से ज्यादा युवाओं ने पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. सुबह 10 बजे से ही बागीटांड़ स्टेडियम के मुख्य द्वार पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए युवाओं की कतार लग गई थी. इसके अलावा कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.

मंत्री अन्नपूर्णा देवी चयनित अभ्यर्थियों को देंगी ऑफर लेटरः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया था. आपको बता दें कि कोडरमा जिले में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के जनरल मैनेजर पंखुड़ी बोरगोहेन ने बताया कि सुबह से ही निबंधित अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पहुंचे थे. शुक्रवार की शाम केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के हाथों चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया जाएगा.

बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरीः वहीं अभ्यर्थियों का चयन करने पहुंची जीटी भारत के प्रतिनिधि मो हारून ने बताया कि रोजगार के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और शाम को सभी चयनित अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद ऑफर लेटर दिया जाएगा. रोजगार पाने की उम्मीद लिए कौशल महोत्सव में पहुंचे अभ्यर्थियों ने भी सरकार के इस पहल की सराहना की और बताया कि इतने बड़े पैमाने पर जिले में पहली बार रोजगार मेला लगाया गया है. अभ्यर्थियों को पूरी उम्मीद है कि यहां उनकी बेरोजगारी दूर होगी. कौशल महोत्सव में स्थानीय कंपनियों के अलावे गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और असम से भी कंपनियां यहां पहुंची हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से अभ्यर्थियों का चयन कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details