कोडरमा: लॉकडाउन जारी रहने तक लोगों को खाना मुहैया कराया जाता रहेगा. स्थानीय कारीगरों की ओर से हर दिन अलग-अलग खाना तैयार किया जा रहा है. उन्हें फूड पैकेट में भरकर जिला प्रशासन के पास सुपुर्द किया जाता है. जहां से यह खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. हर दिन तकरीबन सौ पैकेट खाना तैयार किया जा रहा है और माहुरी वैश्य मंडल के सदस्य खुद इन खानों को फूड पैकेट में भरकर तैयार कर रहे हैं.
माहुरी वैश्य मंडल के युवा तैयार कर रहे फूड पैकेट्स, लॉकडाउन में गरीबों की कर रहे सेवा - Youth of Mahuri Vaishya Mandal helping the poor
लॉकडाउन के दौरान कोडरमा जिले में अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से जरूरतमंदों के बीच खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. माहुरी वैश्य मंडल की ओर से झुमरी तिलैया की माहुरी धर्मशाला में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए किचन का संचालन किया जा रहा है.
माहुरी वैश्य मंडल के युवा तैयार कर रहे फूड पैकेट्स
माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष मुन्ना भदानी ने बताया कि समाज के जरूरतमंदों के लिए यह खाना तैयार किया जा रहा है. जिला प्रशासन की मदद से जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया भी जा रहा है. वहीं, मंडल के एक सदस्य ने यह भी बताया कि लॉकडाउन वन से शुरू हुआ उनका यह अभियान आज भी जारी है और जब तक लॉकडाउन रहेगा समाज के लोग जरूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध कराते रहेंगे.
TAGGED:
कोडरमा में लॉकडाउन 3.0