झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा युवक, गंभीर रूप से घायल - हजारीबाग न्यूज

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय युवक गिर गया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. आरपीएफ ने घायल युवक को रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Koderma railway station
कोडरमा रेलवे स्टेशन

By

Published : May 8, 2022, 10:42 PM IST

कोडरमा:कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवक फिसलकर गिर गया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना आरपीएफ को मिली तो उसने आनन-फानन में घायल युवक को रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःआंखों पर पट्टी बांध ट्रेन के आगे कूद गया युवक, पप्पू यादव ने ऐसे बचाई जान

घायल युवक की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में की गई है, जो राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है. मिली जानकाकरी के अनुसार देवेंद्र कुमार राजस्थान से कोडरमा पहुंचा था और ससुराल राजधनवार जा रहा था. इसके लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस से हजारीबाग रोड जाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर पहुंचा तो ट्रेन खुल चुकी थी. इस दौरान युवक हड़बड़ी में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन सफल नहीं रहा और प्लेटफॉर्म पर गिर गया.

युवक के घायल होने की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ जवान प्लेटफॉर्म तीन पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा है. आरपीएफ ने बताया कि घटना की सूचना देवेंद्र के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details