कोडरमा:तिलैया थाना क्षेत्र के नरेश नगर में चार मंजिला इमारत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजू कुमार के रूप में की गई है और वह नवादा के अकबरपुर का रहने वाला था. राजू मकान में केयर टेकर का काम किया करता था.
ये भी पढ़ें:बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स के विरोध में निवर्तमान पार्षदों ने की तालाबंदी, कंपनी ऑफिस में जड़ा ताला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजू कुमार मकान के चार मंजिला इमारत पर नहाने गया हुआ था, तभी उसका पैर पिसल गया और वह नीचे आ गिरा इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी जैसे ही मकान मालिक राजन कुमार को उसने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही शव लेकर उसके घर नवादा रवाना हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तिलैया पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस ने मकान मालिक राजन कुमार को फोन कर दवाब बनाया और शव को वापस मंगवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
कुछ दिन पहले ही इसी मकान से 12 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी. उस मामले में राजू कुमार मुख्य गवाह था. इधर पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुट गई है.