कोडरमा:मरकच्चो थाना क्षेत्र के कोडरमा कोवाड़ मुख्य मार्ग स्थित दशारो शिव मंदिर के पास कार और बाइक की टक्कर में कार सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सूरज साव के रूप में की गई है. सूरज मदनपुर का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार सूरज गांव के ही अन्य युवकों के साथ कार से जयनगर के खगराडीह में बारात गया था और बारात से वापस लौटने के क्रम में कार की एक बाइक से टक्कर हो गई और इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ही एक पेड़ से जा टकराई.
मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात से लौट रहे युवक की हादसे में मौत - Road accident news
कोडरमा में बारात से लौट रहे कार में सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दरअसल, लौटने के क्रम में कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
![मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात से लौट रहे युवक की हादसे में मौत Youth died in road accident in koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11563724-766-11563724-1619583420007.jpg)
सदर अस्पताल
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-शादी की खुशियां मातम में बदली, डोली से पहले उठी पिता की अर्थी
इस घटना में कार की अगली सीट पर बैठा सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल से रांची के रिम्स रेफर किया गया था, लेकिन रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. इधर मृतक के गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं. मृतक दूल्हे का रिलेटिव था. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Last Updated : Apr 28, 2021, 10:08 AM IST