कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के भदोडीह मोहल्ले में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम उदय शंकर गुप्ता है और वह दिल्ली में रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी कर रहा था.
युवक के पिता बीमार हैं, जिसके इलाज के लिए वह दिल्ली से अपने घर आया था और बीती रात उसने खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो बिस्तर पर युवक का शव पड़ा मिला और शव के पास से ही एक रिवाल्वर भी बरामद किया गया है.