कोडरमा: मरकच्चो के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरनामा के अरैया गांव मे एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की खबर पूरे गांव मे फैल गई कि कोरोना वायरस के कारण ही युवक की मौत हुई है. यह खबर सुनने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के टीम को दी गई. आनन-फानन में सदर अस्पताल से मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की.
वहीं, टीम ने स्पष्ट कर दिया कि युवक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, बल्कि युवक की मौत तालाब में डूबने के कारण हुई है. हालांकि युवक को सांस लेने में परेशानी की बात सामने आई है. बता दें कि अशोक कुमार गुजरात में कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था और गुरुवार को वह गुजरात से अपने घर वापस लौटा था.