झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में एक युवक की मौत, कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह - कोडरमा के स्वास्थ्य विभाग

कोडरमा के अरैया गांव मे एक युवक की मौत हो गई. मौत के बाद गांव के लोगों ने अफवाह फैलाई कि कोरोना के कारण युवक की मौत हुई है. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और मामले की जांच की.

young man died in Koderma
युवक का शव

By

Published : Mar 20, 2020, 7:17 PM IST

कोडरमा: मरकच्चो के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरनामा के अरैया गांव मे एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की खबर पूरे गांव मे फैल गई कि कोरोना वायरस के कारण ही युवक की मौत हुई है. यह खबर सुनने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के टीम को दी गई. आनन-फानन में सदर अस्पताल से मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की.

देखें पूरी खबर

वहीं, टीम ने स्पष्ट कर दिया कि युवक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, बल्कि युवक की मौत तालाब में डूबने के कारण हुई है. हालांकि युवक को सांस लेने में परेशानी की बात सामने आई है. बता दें कि अशोक कुमार गुजरात में कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था और गुरुवार को वह गुजरात से अपने घर वापस लौटा था.

ये भी देखें-रांची में पंचायत सेवकों पर लाठीचार्ज, जबरन जा रहे थे राजभवन का घेराव करने

फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस का खौफ गांव से लेकर शहरों तक देखा जा रहा है और कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details