कोडरमा:जिले केसदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक युवक की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह जिला के बेलहरा गांव निवासी जब्बार अंसारी की तबियत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया था, लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से मना कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि जब तक मरीज की कोरोना जांच नहीं हो जाती तब तक इसका इलाज नहीं कर सकते. वहीं सदर अस्पताल के लैब टैक्नीशियन ने कहा कि 17 अप्रैल को कोरोना जांच हो सकेगी. समय पर इलाज नहीं होने के कारण युवक की जान चली गई.
इसे भी पढे़ं:कोरोना का कहर: कोडरमा में 24 घंटे के अंदर 3 संक्रमितों की मौत
युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने सदर अस्पताल के डॉक्टरों पर जमकर भड़ास निकाली. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो युवक जब सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा था तब तक उसकी जान जा चुकी थी. हालांकि युवक की मौत के बाद परिजन उसके डेथ बॉडी को अपने साथ ले गए.
परिजनों ने शव को अस्पताल में छोड़ा
वहीं सदर अस्पताल में एक वृद्ध की मौत के बाद उसके परिजन शव को सदर अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए. संभावना जताई जा रही है कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन सदर अस्पताल में मृतक की कोरोना जांच नहीं हो पाई थी. फिलहाल वृद्ध का शव सदर अस्पताल में ही पड़ा हुआ है. अस्पताल प्रबंधक यह पता लगाने की कोशिश कर रहा ह कि वृद्ध कहां के रहने वाले थे.