झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तिलैया डैम में डूबने से एक युवक की मौत, बिहार के वारसलीगंज का रहने वाला था मृतक - कोडरमा न्यूज

तिलैया डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान प्रेमजीत कुमार के रूप में की गई है, जो बिहार के वारसलीगंज का रहने वाला था.

Tilaiya Dam
तिलैया डैम में डूबने से एक युवक की मौत

By

Published : Apr 24, 2022, 8:34 PM IST

कोडरमा: झारखंड के पर्यटन स्थलों में शुमार है तिलैया डैम. जहां रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान प्रेमजीत कुमार के रूप में की गई है, जो बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि शराब की नशे में वह डैम में नहाने चला गया, जिससे गहराई का पता नहीं चला और डूब गया.

यह भी पढ़ेंःWater Adventure In Koderma: तिलैया डैम में वाटर एडवेंचर का किया जाएगा आयोजन, जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमजीत कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ तिलैया डैम घूमने गया था. इस दौरान तिलैया के एक निजी होटल में रूका था, जहां उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की. शराब पार्टी करने के बाद प्रेमजीत अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए तिलैया डैम पहुंचा और स्नान करते हुए गहरे पानी मे चले गया. इसी दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई. कहा जा रहा है कि प्रेमजीत के दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके.

देखें पूरी खबर

घटना की सूचना मिलने के बाद तिलैया डैम पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रेमजीत का शव बाहर निकाला. पुलिस ने प्रेमजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी प्रेमजीत के परिजनों को दे दी गई है. वहीं, प्रेमजीत के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details