कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र के जोंगी में डिग्री कॉलेज के पीछे एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान रितेश सोनार के रूप में की गई है. युवक चंदवारा में अपने ससुराल में रहता था और पेंटर का काम करता था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार, रितेश सोमवार को हजारीबाग से घर लौटा था. उसके बाद वह अपनी पत्नी को बता कर गया कि वह कमिटी का पैसा लाने चंदवारा चौक जा रहा है. जिसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा. जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसे फोन लगाने की कोशिश की मगर रितेश का फोन स्वीच ऑफ बता रहा था और सुबह जब ग्रामीण गौरी पुल के नजदीक शौच के लिए गए हुए थे तो उनकी नजर शव पर पड़ी. जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के घरवालों को दी गई.
शरीर पर चोट के निशान