कोडरमा: कोरोना महामारी काल बनाकर लोगों पर टूटी रही है. क्या बूढे़, क्या जवान सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस बेरहम से कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं. आए दिन अपनों की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट रहा है. जिले के जयनगर प्रखंड के सतडीहा गांव में भी एक युवा इंजीनियर को कोरोना ने अपने आगोश में ले लिया. मृतक की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी, लेकिन नियती तो कुछ और ही मंजूर था.
यह भी पढ़ेंःशादी के एक दिन बाद ही दूल्हे ने कर ली आत्महत्या, घर से कुछ दूरी पर मिली लाश
इस बीमारी ने एक परिवार की खुशियों को पल भर में गम में तब्दील कर दिया. बारात निकलने के पहले ही अर्थी उठ गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय मंजीत यादव जिसकी बारात शुक्रवार को घर से निकलनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण सेहरा सजने के पहले ही मंजीत मौत के मुंह में समा गया.