कोडरमा: जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता बरकरार रखने और जल संचय को लेकर सुजल और स्वच्छ गांव पर आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. झुमरी तिलैया के शिव वाटिका में तीन दिवसीय कार्यशाला में जिले के अलग-अलग इलाकों से चुने हुए 50 मुखिया, जलसहिया, शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं.
कार्यशाला में ट्रेनिंग ले रहे लोगों को स्वच्छता बरकरार रखने के लिए ठोस कचरा प्रबंधन, जलजमाव की समुचित व्यवस्था करने, गंदे पानी का उचित निपटारा करने के साथ-साथ नदी तालाब और पोखर में भी साफ सफाई की व्यवस्था करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. कार्यशाला के प्रशिक्षण जिला समन्वयक राजदेव पांडे ने बताया कि जल जीवन मिशन 2024 के तहत यह ट्रेनिंग दी जा रही है और स्वच्छता बरकरार रखने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई है.