कोडरमा: धनबाद-गया रेलखंड पर लोकल ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने रेल मंत्रालय से धनबाद-गया रेलखंड पर आसनसोल-वाराणसी लोकल ट्रेन और कोडरमा-गिरिडीह रेल खंड पर चलने वाली लोकल ट्रेन की पुनः परिचालन की मांग की है.
ये भी पढ़ें -झारखंड आंदोलन में शहीद आंदोलनकारियों को मिलेगा सम्मान, आश्रितों की सरकारी नौकरियों में होगी सीधी भर्ती
मजदूरों के रोजगार का मार्ग है, लोकल ट्रेन
गौरतलब है कि कोडरमा स्टेशन पर हीरोडीह, परसाबाद, गझण्डी, गुरपा और पहाड़पुर से हर रोज हज़ारों की संख्या में दैनिक मजदूर लोकल ट्रेन से सफर कर कोडरमा रोजगार की तलाश में आते थे. यहाँ दिन भर मजदूरी कर शाम को लोकल ट्रेन से अपने घर लौट जाते थे. कुछ दिनों से लोकल ट्रेन के नहीं चलने से सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक मजदूरों को हो रही हैं. दैनिक मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन से पहले जब लोकल ट्रेन चलती थी, तो वे आसानी से कोडरमा पहुंचते थे और दिन-भर मजदूरी कर शाम को घर लौट जाते थे. लेकिन आज स्थीति ये है की ये मजदूर किसी तरह कई मिल पैदल चलकर या अन्य साधनों से कोडरमा पहुँचते हैं और रोजगार मिला गया तो ठीक नहीं तो भूखे ही कोडरमा स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ती हैं.
अब भी लोकल ट्रेनों की राह देख रहे हैं मजदूर
धनबाद-गया और कोडरमा-गिरिडीह रेल खंड पर चलने वाली लोकल ट्रेन कोविड महामारी के कारण पिछले 22 मार्च से बंद है. हालांकि रेल मंत्रालय ने 22 फरवरी से लोकल ट्रेन चालू करने की घोषणा की थी. जिसके बाद कोडरमा और इसके आसपास के रहने वाले यात्रियों को उम्मीद जगी थी कि कोडरमा रूट पर चलने वाली लोकल ट्रेन फिर से शुरु हो जाएगी. लेकिन अभी तक इस रूट पर लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरु नहीं हो पाया है. आपको बता दे कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कुछ दिन पूर्व लोकसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल से धनबाद-गया रेल खंड पर चलने वाली लोकल ट्रेन के पुनः परिचालन करने की मांग की थी और कहा था कि इस रूट पर चलने वाली लोकल ट्रेन कोडरमा के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों की लाइफलाईन है. लोकल ट्रैन नहीं चलने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.