कोडरमा: कोरोना महामारी से बचने के लिए जहां पूरा विश्व इसकी वैक्सीन तैयार करने में जुटा हुआ है. वहीं कुछ लोग अंधविश्वास के चक्कर में इसे भगाने के लिए तंत्र-मंत्र व पूजा-पाठ की विधि अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोडरमा जिला मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है. जिले के बड़की बागी स्थित जंगलों में शनिवार को स्थानीय महिलाओं का एक झुंड पूजा पाठ करने निकल पड़े. वहां पहुंचकर इन महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना शुरू कर दी.
इस पूजा पाठ के बारे में जब उन महिलाओं से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारा देश अभी कोरोना महामारी से पीड़ित है. इसके प्रकोप से बचने के लिए हमलोग यहां कोरोना माई की पूजा करने आए हैं. ऐसा करने से कोरोना माई खुश हो जाएंगी और यहां के लोग इस महामारी से बच जाएंगे.
ये भी देखें-रांची में सरेशाम गोली मारकर एक युवक की हत्या, कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह का था शूटर
वहीं, इसके बारे में जब उपायुक्त रमेश घोलप से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह बिल्कुल अंधविश्वास है. लोगों को इसे समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अफवाह फैलाने के पीछे जिसका भी हाथ है उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि इस तरह के अफवाहों पर ध्यान ना देकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. इस प्रकार से कोरोना से बचाव के विपरीत समस्याएं और भी बढ़ सकती हैं.
धनबाद में अंधविश्वास की हद