कोडरमा:कोडरमा स्टेशन पर एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. महिला आरपीएफ जवानों की मदद से बच्चे की डिलिवरी हुई है. महिला का नाम गायत्री देवी है और वह गिरिडीह के सरिया की रहने वाली है. महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें:झारखंड का माउंटेन मैन: पत्नी के लिए पहाड़ का सीना चीर कर निकाला पानी
स्टेशन पर उतरते ही दर्द से तड़पने लगी महिला
मिली जानकारी के मुताबिक गिरिडीह निवासी गायत्री देवी बच्चे की डिलिवरी के लिए धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोडरमा आ रही थी. महिला जैसे ही कोडरमा स्टेशन पर उतरी उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला दर्द से छटपटाने लगी. सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल में तैनात महिला कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंची. महिला जवानों की मदद से बच्चे की डिलिवरी हुई. महिला के परिजन भी स्टेशन पर मौजूद थे.
आरपीएफ कॉन्स्टेबल साधना कुमारी ने महिला और बच्ची को अस्पताल भेजने के लिए तुरंत एंबुलेंस बुलवाया. महिला ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और घर लौटना चाहती है. परिजनों ने भी इसी बात पर सहमति जताई. महिला को पटना-रांची जनशताब्दी से वापस घर भेजा गया.