कोडरमा:21वीं सदी में काफी तरक्की के बावजूद अंधविश्वास की जड़ें आज भी कायम हैं. ताजा मामला कोडरमा के जयनगर प्रखंड का है. यहां सांप काटने से महिला की मौत के बाद उसके शरीर में सांसों को वापस लौटाने के लिए घंटों अंधविश्वास का खेल चलता रहा.
यह भी पढ़ें:यहां है धरती का नागलोक!, सड़कों पर दिखते हैं विषैले सांप
घंटों चला तंत्र-मंत्र का खेल
दरअसल, शनिवार सुबह महिला जब अपने घर से बाहर निकली तब उसे जहरीले सांप ने काट लिया. सांप के काटते ही महिला चिल्लाने लगी. लोग जब तक जुटे तब तक वह बेहोश हो चुकी थी. मौके पर जुटे लोग तुरंत महिला को सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजन महिला का शव घर लेकर आ गए. जब लोगों का मन नहीं माना तब झाड़ फूंक के सहारे महिला की जिंदगी वापस लौटाने की जद्दोजहद घंटों चलती रही.