कोडरमा:मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत में एक बंद पत्थर खदान में डूबकर एक महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक महिला किसी काम से खादान तरफ आयी हुई थी, तभी उसका पैर फिसलने से ये हादसा हो गया. बदकिस्मती से आसपास कोई मौजूद नहीं था, जो महिला को बचा सके.
कोडरमा: बंद पत्थर खदान में डूबकर महिला की मौत, घेराबंदी न होने से हुआ हादसा
कोडरमा में एक बंद पड़ी पत्थर खदान में डूबकर एक महिला की मौत हो गयी. महिला किसी काम से खदान तरफ आयी हुई थी और बीमारी से ग्रस्त थी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि ये खदान बहुत दिनों से बंद पड़ी है और इस खदान में पहले भी तीन घटनाएं घट चुकी हैं. इसके बावजूद खदान की घेराबंदी नहीं की गयी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका बीमारी से ग्रसित थी. इस खदान को सालों पहले मरकच्चो के तत्कालीन अंचलाधिकारी संदीप कुमार मधेशिया ने सील कर दिया था, क्योंकि ये खदान अवैध रूप से संचालित हो रही थी. खदान सहदेव साव का बताया जा रहा है जो नवलशाही का रहने वाला है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.