झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आग लगाकर की आत्महत्या, इलाज के दौरान तोड़ा दम - खुदकुशी

कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र के मारचोई गांव में रविवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसमें महिला और बच्चे बुरी तरह झुलस गए. एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. जबकि रांची के रिम्स में इलाज के दौरान दूसरा बच्चा और महिला की भी मौत हो गई.

महिला ने दो बच्चों के साथ की खुदकुशी

By

Published : Apr 8, 2019, 4:41 PM IST

कोडरमा: सतगावां थाना क्षेत्र के मारचोई गांव में रविवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसमें एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि मां और एक बच्चे की मौत सोमवार को इलाज के दौरान रिम्स में हो गई.

महिला ने दो बच्चों के साथ की खुदकुशी

दो बच्चों के साथ कर ली खुदकुशी
इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि घरेलू विवाद के कारण महिला ने अपने दो बच्चों के साथ घर में ही आग लगा ली थी और जब तक लोग आग बुझा पाते एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गई थी. जबकि महिला और एक बच्चा इस घटना में पूरी तरह से जल गए थे.

ये भी पढ़ें- गुमला: तेली उत्थान समाज के केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग सहित पूरी टीम का बहिष्कार, ये है बड़ी वजह

इलाज के दौरान महिला और बच्चे की मौत
घटना के बाद सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद महिला और एक बच्चे को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान मां और बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. महिला के पति के अनुसार, जब तक वे लोग आग बुझाते तब तक काफी नुकसान हो चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details