कोडरमा: सतगावां थाना क्षेत्र के मारचोई गांव में रविवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसमें एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि मां और एक बच्चे की मौत सोमवार को इलाज के दौरान रिम्स में हो गई.
दो बच्चों के साथ कर ली खुदकुशी
इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि घरेलू विवाद के कारण महिला ने अपने दो बच्चों के साथ घर में ही आग लगा ली थी और जब तक लोग आग बुझा पाते एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गई थी. जबकि महिला और एक बच्चा इस घटना में पूरी तरह से जल गए थे.