कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के महेशपुर में एक विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है. मृतका का नाम रेखा देवी है और वह 9 महीने की गर्भवती थी.
ये भी पढ़ें- यूपी में दो दलित बहनों की मौत पर राष्ट्रीय दलित आयोग ने भेजी टीम
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद डोमचांच पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. पड़ोसियों की मानें तो महिला ने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस को घटनास्थल से आत्महत्या के कोई साक्ष्य नहीं मिले है. जानकारी के मुताबिक मृतका रेखा देवी का पति रंजीत यादव ट्रक ड्राइवर है. ये भी बताया जा रहा है कि अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. हालांकि रेखा देवी की मौत कैसे हुई यह कोई स्पष्ट तौर पर नहीं बता पा रहा है.
दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले
गौरतलब है कि 8 साल पूर्व परसाबाद की रहने वाली रेखा देवी की शादी डोमचांच के चैनपुर निवासी रंजीत यादव के साथ शादी हुई थी और शादी के कुछ दिनों तक तो ठीक-ठाक चलता रहा फिर बाद में रेखा देवी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.