झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, महिला और युवक को पेड़ से बांधकर पीटा - मरकच्चो थाना कोडरमा

कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र में एक महिला को एक लड़के के साथ अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों ने धर दबोचा और पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और थाना लेकर आई.

Big news of Jharkhand, Koderma police, Markacho police station Koderma,  कोडरमा पुलिस, मरकच्चो थाना कोडरमा, झारखंड की बड़ी खबरें
महिला और युवक की पिटाई

By

Published : Jan 4, 2020, 7:59 AM IST

कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र में एक महिला को एक लड़के के साथ ग्रामीणों ने धर दबोचा और पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीण दोनों के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगा रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और सुरक्षित थाने लेकर आई.

बढ़ी नजदीकियां
बताया जाता है कि 25 वर्षीय कमलेश दास ने अपने ही पड़ोस की एक महिला से दिल लगा बैठा और उसके बाद उसका प्यार परवान चढ़ने लगा. उसके बाद लड़का महिला के घर आने-जाने लगा.

ये भी पढ़ें- रांची के 13 परीक्षा केंद्रों पर JPSC ने ली फर्स्ट डिप्टी कलेक्टर की परीक्षा, कई जिलों से पहुंचे कैंडिडेट

पति मुंबई में करता है काम
जानकारी के अनुसार, महिला के दो बच्चे हैं और उसका पति मुंबई में काम करता है. फिलहाल दोनों को थाना में ही रखा गया है. कुछ ग्रामीण पहुंचकर मामला को सलटाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि मामला आगे न बढ़े. इधर महिला के पति को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details