कोडरमा: जिला में तिलैया थाना क्षेत्र के सीडी कॉलोनी निवासी रमेश परमार के घर गुरुवार की दोपहर पूजा के नाम पर सहयोग राशि मांगने एक लड़की और महिला पहुंची. इन दोनों ने मौका पाकर घर में गहनों पर हाथ साफ कर लिया. मामले की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला और लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा एसपी हुए कोरोना पॉजिटिव, 8 मार्च को लिया था वैक्सीन का दूसरा डोज
गृहस्वामी रमेश परमार ने बताया कि दोपहर के समय घर के सदस्य अपने-अपने कमरे में आराम कर रहे थे. इसी दौरान पूजा के नाम पर महिला के साथ उसकी सहयोग घर में चंदा मांगने पहुंचीं. लड़की ने मौके का फायदा उठाते हुए एक कमरे में प्रवेश कर अलमीरा से सोने का हार, मंगलसूत्र और एक चेन चुरा लिया. इस दौरान घर में मौजूद एक बच्ची लड़की को चोरी करते हुए देख लिया. गहने की चोरी कर रही लड़की ने उसे चुप रहने को कहा.