झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दहेज का पैसा नहीं मिला तो... शौहर ने कह दिया- तलाक, तलाक, तलाक, पत्नी ने लगाई इंसाफ की गुहार - triple talaq case in Koderma

कोडरमा में पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है. दहेज की रकम नहीं मिलने पर शौहर ने पत्नी को तलाक दे दिया. जिसके बाद पत्नी न्याय के लिए कोडरमा पुलिस की चौखट पर आई है.

wife-pleads-for-justice-in-koderma-after-husband-divorce-regarding-dowry
कोडरमा में पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई

By

Published : Jan 3, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 8:05 PM IST

कोडरमा: जिला में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. जहां पांडेडीह की रहने वाली अलमा खातून को धनबाद के रहने वाले उसके सौहर मोहम्मद साबिर ने तलाक दे दिया और मुंबई फरार हो गया है. इसको लेकर अलमा खातून ने कोडरमा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- दहेज में बुलेट और एक लाख रुपये नहीं मिला तो फोन पर दिया तीन तलाक

बताया जाता है कि पांडेडीह की रहने वाली अलमा खातून का निकाह साल 2018 में धनबाद के वासेपुर के रहने वाले मोहम्मद साबिर से हुई थी. अलमा का कहना है कि शादी के बाद से उसका शौहर उसके साथ मारपीट करता था और दहेज मांगने की नीयत से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. आखिर में उसने 2 दिन पहले तीन बार तलाक कहकर मुंबई चला गया. वहीं अलमा की मां ने बताया कि पति पत्नी के बीच झगड़े को लेकर कई बार पंचायती हुई. लेकिन पंचायत के निर्णय को भी मानने से मोहम्मद शाबिर ने इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि दहेज में काफी रकम देकर उन्होंने अपनी बेटी का निकाह कराया था.

देखें पूरी खबर

इस मामले के संबंध में कोडरमा के डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने कहा है कि मीडिया के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है और अगर पीड़िता लिखित शिकायत करती हैं तो निश्चित तौर पर इस मामले में पीड़िता को इंसाफ मिलेगा. उन्होंने बताया कि तीन तलाक को बैन कर दिया गया है और तलाक के नए प्रावधान के अनुसार पीड़िता के पति पर कार्रवाई की जाएगी.

अलमा खातून का पुलिस को दिया आवेदन
Last Updated : Jan 3, 2022, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details