कोडरमा: मिट्टी के दीये तैयार करने वाले कुम्हार परिवारों की दीपावली भी रोशनी से जगमग हो इसके लिए जिले में एक अच्छी पहल की गई है. कोडरमा में जनप्रतिनिधि और अधिकारी सीधे कुम्हारों से बड़े पैमाने पर दीये खरीद कर न सिर्फ उन्हें पारंपरिक व्यवसाय को जीवित रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं, बल्कि दीये की खरीद के जरिए कुम्हारों की आर्थिक रूप से मदद भी की जा रही है.
कोडरमा प्रशासन की पहल, कुम्हारों से बड़े पैमाने खरीदे मिट्टी के दीये - koderma district administration on diwali
कोडरमा में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने एक सराहनीय पहल की है. इनलोगों ने दीपावली के मौके पर सीधे कुम्हारों से दीये खरीद. इसके साथ ही लोगों से अपील की कि वो ज्यादा से ज्यादा मिट्टी से बने दीये खरीदे.
कोडरमा के झुमरी तिलैया में रेलवे लाइन के किनारे बसे कुम्हार परिवारों के पास पहुंचकर जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता और उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्र ने तकरीबन 10 हजार से ज्यादा दीयों की खरीदारी की. इसके अलावा कुम्हार परिवार के बच्चों के बीच चॉकलेट और बिस्कुट के अलावे पठन-पाठन की सामग्री भी वितरित की गई.
वहीं जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की इस पहल से कुम्हारों में भी उत्साह दिखा. डीडीसी और जिला परिषद के प्रधान के अलावे प्रखंड के सीओ और बीडीओ समेत वार्ड पार्षदों ने भी दीया की खरीदारी कर कुम्हारों का उत्साहवर्धन किया. जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता ने कहा कि दीये खरीद कर कुम्हारों की दीपावली भी रोशन करने की एक छोटी सी पहल की गई है.
वहीं जिले के उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्र ने आम लोगों से मिट्टी के दीये इस्तेमाल करने की अपील करने के साथ-साथ कुम्हारों को सरकारी योजनाओं के जरिए लाभ देने की बात कही. वहीं कुम्हारों ने बताया कि नेता और अधिकारियों की इस पहल से उनका व्यवसाय पिछले साल से बेहतर हुआ है और इस बार भी आमदनी बेहतर होने की उम्मीद जगी है.