झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से मंदिर हुआ क्षतिग्रस्त - koderma news

भीषण गर्मी के बाद कोडरमा के मौसम में बदलाव (weather change in Koderma) हुआ. जिले के कई गांव में आंधी तूफान (Storm caused havoc) से कई पेड़ गिर गए. पेड़ गिरने से सतगावां का एक मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया.

weather change in Koderma
weather change in Koderma

By

Published : May 2, 2022, 9:31 PM IST

कोडरमा: आंधी तूफान और बारिश के साथ हुए ओले ने कोडरमा के मौसम का मिजाज एकदम से बदल (weather change in Koderma) दिया. सतगावां के टेहरो, अंगार, खुट्टा, झांझीडीह, मरचोई, ई टाय, जोगीडीह सहित कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. साथ ही आंधी तूफान (Storm caused havoc) के कारण पेड़ गिरने से जिले के कई गांव में लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए. वहीं सतगावां में पेड़ गिरने से से एक मंदिर क्षतिग्रस्त (temple destroyed due to storm) हो गया.

इसे भी पढ़ें:हजारीबाग में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट, छाए रहे बादल

बिजली व्यवस्था चरमराई:बारिश के कारण जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गई. शॉट सर्किट के कारण रामडीह, बासोडीह, खुट्टा आदि गांवों में लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है. ऐसे में कह सकते हैं कि बदले मौसम से कोडरमा में हुई बारिश के कारण जहां लोगों को राहत मिली, तो वहीं बिजली नहीं रहने से भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details