कोडरमा: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कोडरमा जिले के मरकच्चो, सतगावां और डोमचांच प्रखंड में वोट डाले जाएंगे जबकि चौथे चरण में चंदवारा, कोडरमा और जयनगर प्रखंड के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अब जिला में मतदान के प्रति जागरूकता अभियान निकालने की तैयारी है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में चौथे चरण के नामांकन का दौर खत्म, सात और नौ मई को होगी स्क्रूटनी
ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान:नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब जिला प्रशासन मत प्रतिशत बढ़ाने के अभियान में जुट गई है. स्वीप कोषांग के प्रभारी सह डीएफओ सूरज कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर रणनीति तैयार कर ली है और कल, यानी 7 मई से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि गांव में स्वच्छ और स्वस्थ सरकार का निर्माण हो सके.
स्कूली बच्चे मताधिकार के प्रति करेंगे जागरूक: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों का भी सहारा लिया जाएगा और उनके बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. इसके अलावा जागरूकता रथ के जरिए भी लोगों से बिना किसी भय और द्वेष के निष्पक्ष चुनाव में भाग लेने की अपील की जाएगी. स्वीप कोषांग के प्रभारी सूरज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतों का प्रतिशत ज्यादा ही होता है लेकिन, उसे और भी बढ़ाने के लिए अभियान चलाए जाएंगे, ताकि गांव की सरकार में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके.