कोडरमा:जिले में दबंगों और भू माफियाओं का दुस्साहस कुछ इस कदर बढ़ गया है कि अब खाली जमीन तो छोड़िए रैयती जमीन पर सदियों से बने तालाब पर कब्जा जमाने की हिमाकत करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रांची-पटना एनएच 31 से सटे महतो आहर तालाब से जुड़ा है. यहां के रैयतों के साथ 6 अक्टूबर को मारपीट की गई.
ये भी पढ़ें:Giridih Crime News: भू-माफिया की गुंडई, बदमाशों के साथ जबरन घेराबंदी का प्रयास, तोड़ डाली मुखिया पति की बाइक
लोगों के साथ मारपीट के विरोध में ग्रामीण कोडरमा एसपी कार्यालय पहुंचे और अनुदीप सिंह से न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष रैयत अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि पहले एनएच फोरलेन के निर्माण में महतो आहर तालाब का कुछ हिस्सा अधिग्रहित किया गया ता. अब गांव के कुछ दबंगों और भू माफियाओं ने इस तालाब पर अपना कब्जा जमाने की नीयत से नगर परिषद से सरकारी योजना पारित करवा ली है. उस योजना के निर्माण के नाम पर इस तालाब के रैयतों को परेशान किया जा रहा है.