झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: कुएं से शव बरामद होने के बाद आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग - कोडरमा में हत्या

कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र में बुधवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कुएं से बरामद शव को लेकर जांच की मांग की और आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Villagers created a ruckus against the killing in koderma
कोडरमा में हंगामा

By

Published : Dec 9, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:18 PM IST

कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के टेहरों में बीती रात कुएं से एक युवक का शव मिला था. इसके विरोध में बुधवार को आक्रोशित लोगों ने पकड़े गए अभियुक्त पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की. इस बाबत आक्रोशित लोगों ने सतगावां थाना क्षेत्र के कलीडीह मोड़ के पास आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया और पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर जा रही पुलिस वैन को एक घंटे तक रोके रखा.

देखिए पूरी खबर

बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के द्वारा लोगों को समझाने और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग का आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटाया गया. दरअसल, मंगलवार रात्रि सतगावां थाना क्षेत्र के कलीडीह में एक युवक का शव कुएं से बरामद किया गया था और कुएं के पास से एक युवक को भागते देख ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इसी घटना को लेकर लोग विरोध जता रहे थे. हत्या का मामला दर्ज कर मामले की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है और जो भी लोग इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 9, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details