झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सब्जी और फल विक्रेताओं को दूसरे जगह किया शिफ्ट, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर की जाएगी कार्रवाई - कोडरमा में लॉकडाउन

कोडरमा में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए सब्जी और फल विक्रेताओं को ब्लॉक मैदान परिसर और बस स्टैंड में शिफ्ट किया गया. इसके साथ ही खरीददारों के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ सब्जी और फल खरीदने का निर्देश दिया गया है.

Vegetable and fruit vendors moved to other locations
सब्जी और फल विक्रेता

By

Published : May 3, 2020, 4:05 PM IST

कोडरमा: जिले में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन होता रहे इसे लेकर जिला प्रशासन ने झुमरी तिलैया शहर में लगने वाले फल और सब्जी दुकानों को ब्लॉक मैदान और बस स्टैंड में स्थान्तरित कर दिया है. अब झुमरी तिलैया शहर में जहां- तहां लगने वाली सब्जी और फल की दुकानें सिर्फ और सिर्फ ब्लॉक मैदान परिसर और बस स्टैंड में ही लगेंगी.

देखें पूरी खबर

बाजारों को शिफ्ट करने कराने में जुटे जिला प्रशासन

जिला प्रशासन के आला अधिकारी सब्जी और फल बाजारों को ब्लॉक मैदान और बस स्टैंड में शिफ्ट करने कराने में जुटे हैं और इसके लिए ब्लॉक मैदान परिसर में फल और सब्जी विक्रेताओं के लिए अलग-अलग जगह निर्धारित की गई हैं. इसके साथ ही फल और सब्जी विक्रेताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चुने से मार्किंग कर जगह अलॉट की गई हैं. सब्जी विक्रेता जहां- तहां ठेला लगाकर सब्जी और फल बेचते पाए जा रहे हैं उन्हें ब्लॉक मैदान परिसर और बस स्टैंड में दुकान लगाने का सख्त निर्देश दिया जा रहा हैं. इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे वैसे फल और सब्जी विक्रेताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का निर्देश

गौरतलब है कि इससे पहले सब्जी और फल दुकानें झंडा चौक के आस-पास सड़कों के किनारे लगा करती थी जिसके कारण जहां लोगों की भीड़-भाड़ लगी रहती थी तो वही ट्रैफिक जाम की भी समस्या उत्पन्न होती थी. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ था जिसे देखते हुए ब्लॉक मैदान परिसर और बस स्टैंड परिसर में नगर परिषद की ओर से फल और सब्जी विक्रेताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के अनुसार जगह चिन्हित किये गए हैं. इसके साथ ही खरीददारों के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ सब्जी और फल खरीदने का निर्देश दिया गया हैं.

ये भी देखें-कोरोना: अर्जुन मुंडा ने झारखंड के BJP सांसदों के साथ की VC, चलाए जा रहे राहत कार्यों की ली जानकारी

मौके पर कोडरमा ब्लॉक के सीओ अशोक राम ने बताया कि ब्लॉक मैदान परिसर और बस स्टैंड परिसर में सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ खरीददार भी सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से अनुपालन करें. इसके लिए इन दोनों जगहों पर पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई हैं. इसके साथ ही अधिकारियों की टीम लगातार इन दोनों जगहों पर लगने वाले फल और सब्जी विक्रेताओं पर नज़र रखेंगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन हो सके और ज्यादा भीड़-भाड़ की स्तिथि उत्पन्न न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details