कोडरमा: वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर जो भी लोग पहुंचे थे, वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. इसके अलावा वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर आज से 3 दिनों तक छत्रिय समाज की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. आज भी भोजन बनाकर कोडरमा पुलिस द्वारा संचालित सामुदायिक किचन को सौंपा गया. यह भोजन गरीब और असहाय लोगों के बीच बांटा जाएगा.
कोडरमा में सादगी के साथ मनाई गई वीर कुंवर सिंह की जयंती, 3 दिनों तक गरीबों को कराया जाएगा मुफ्त भोजन - गरीब
कोडरमा में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच सादगी के साथ वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई. इस मौके पर झुमरी तिलैया में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर गिने-चुने लोगों ने माल्यार्पण किया और दीपक और अगरबत्ती जला कर वीर कुंवर सिंह द्वारा किए गए कार्यों को याद किया.
कोडरमा में सादगी के साथ मनाई गई वीर कुंवर सिंह की जयंती
कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सादगी के साथ वीर कुंवर सिंह कि जयंती मनाई गई है. गौरतलब है कि हर साल गाजे-बाजे और घुड़सवारी के साथ धूमधाम से बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई जाती रही है. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से सादे तरीके से मनाई गई.