झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: युवाओं के टीकाकरण की तैयारियां पूरी, अभियान के पहले दिन 51 युवाओं को दिया जाएगा टीका - Nodal Officer of Primary Health Center, Dr. Ranjit Kumar

कोडरमा में शुक्रवार से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले युवाओं को टीका देने का अभियान शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से 3000 कोविशील्ड और 2000 कोवैक्सिन की डोज उपलब्ध करा दी गई है.

vaccination-preparationed-completed-for-18-plus-youth-in-kodarma
18 प्लस वाले युवाओं को टीकाकरण की तैयारियां पूरी

By

Published : May 13, 2021, 4:21 PM IST

कोडरमा: 14 मई से झारखंड में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले युवाओं को कोरोना टीका देने का अभियान शुरू हो रहा है. इसको लेकर जिले के टीकाकरण केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. हालांकि, अभियान की शुरूआत शहरी क्षेत्र से किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में 18 प्लस वाले युवाओं को कोरोना टीका अभियान के दूसरे चरण में दिया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःकोडरमा: DC ने जनप्रतिनिधियों के साथ की वार्ता, कोविड नियंत्रण पर मांगे सुझाव

जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित भू-अर्जन कार्यालय में शुक्रवार से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले युवाओं को टीका दिया जाएगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि अभियान के पहले दिन भू-अर्जन कार्यालय में 18 प्लस वाले 51 लोगों को टीका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो युवा आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराए हैं, उन युवाओं के रजिस्टर्ड मोबाइल पर टीकाकरण से संबंधित मैसेज गया है. इन युवाओं को शुक्रवार को टीका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर भीड़ अधिक नहीं हो, इसको लेकर 18 प्लस वाले युवाओं के लिए अलग से सेंटर बनाया गए हैं.

5000 डोज का स्टॉक

डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि 18 प्लस वाले युवाओं को वैक्सिनेशन के लिए जिले में 3000 कोविशील्ड और 2000 कोवैक्सिन की डोज उपलब्ध करा दी गई हैं. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपना रजिस्ट्रेशन कराए और जिनका मोबाइल पर जिस तिथि के लिए मैसेज आता हैं, उसी तिथि को टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका जरूर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details