झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: शहरी समृद्ध उत्सव का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी - jharkhand bjp

कोडरमा: झुमरी तिलैया ब्लॉक मैदान में शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमे झुमरी तिलैया नगर परिषद और कोडरमा नगर पंचायत के लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लोगों को आत्मनिर्भर बनने और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव शामिल हुईं.

स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण पा चुकी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.

By

Published : Feb 11, 2019, 9:29 PM IST

शहरी समृद्धि उत्सव के दौरान ब्लॉक मैदान परिसर में लोगों को लाभ देने के उद्देश्य से विभिन्न बैंको के स्टॉल लगाए गए थे. झुमरी तिलैया नगर परिषद द्वारा आयोजित इस शहरी समृद्धि उत्सव कार्यक्रम में लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी तो वहीं शहरी समृद्धि योजना के तहत स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण पा चुकी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.

शिक्षा मंत्री ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

उत्सव में मंत्री नीरा यादव ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. शहरी समृद्धि योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार की स्कीम है. इस स्कीम के तहत गरीब और बीपीएल परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं ताकि लोग स्वरोजगार के प्रति जागरूक हो और आत्मनिर्भर बनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details