झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, कहा- बाहरी लोगों को बेची जा रही राज्य की खनिज संपदा - झारखंड न्यूज

BJP MP accuses Hemant government of selling minerals. कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य सरकार पर झारखंड की खनिज संपदा को बेचने का आरोप लगाया है.

Union Minister of State for Education Annapurna Devi targeted Hemant government in Koderma
कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 8:41 AM IST

Updated : Dec 17, 2023, 8:59 AM IST

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया

कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार बालू चोर है, पत्थर चोर है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है. हेमंत सरकार राज्य को बेचने में लगी हुई है, इसलिए सरकार को रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के युवाओं व महिलाओं को छलने का काम किया है.

कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि हेमंत सरकार ने कोडरमा के लोगों का रोजगार छीन लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम कहते हैं कि राज्य के लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और पीएम आवास योजना के विपरीत राज्य के लोगों को अब अबुआ आवास योजना का लाभ मिलेगा. लेकिन अबुआ आवास योजना चलाकर सरकार लोगाें को ठग रही है जबकि लोगों को आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिल पा रहा है. बालू और पत्थर की गिट्टी लदी गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं, ऐसे में लोगों का घर कैसे बनेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की दोहरी नीति से लोग परेशान हैं. बालू के लिए बाहरी कंपनियों को टेंडर किया जा रहा है जबकि बालू, पत्थर और माइका के जरिए यहां के लोगों का पेट भरता भरता था लेकिन सरकार इसे भी छीनने में लगी है. वहीं हेमंत सरकार राज्य की खनिज संपदाओं को बेचने में लगी है.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जिस खूंटी की जमीन पर जाकर सीएम पीएम आवास योजना पर सवाल उठा रहे हैं, उसी धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के आदिम जनजाति के लिए पीएम जनमन योजना की शुरूआत की है. जिसके तहत 28 लाख आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए 24 हजार करोड़ की योजना लाई गयी है. राज्य के लुप्त हो रहे आदिम जनजाति के लोगों की चिंता सरकार को नहीं है जबकि हर राज्य के लिए केंद्र फंड समय पर भेजती है. लेकिन राज्य सरकार के पास काम करने की इच्छाशक्ति नहीं है और उंगली केंद्र सरकार की योजनाओं पर उठा रही है.

Last Updated : Dec 17, 2023, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details