कोडरमा: झारखंड विधानसभा में 3 मार्च को पेश होने वाले झारखंड के बजट (Jharkhand Budget 2022) को लेकर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सरकार को कई सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक पिछले बजट की राशि भी राज्य सरकार खर्च करने में नाकाम रही है. ऐसे में राज्य सरकार बजट की राशि को खर्च कर सके ऐसा बजट तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर राज्य सरकार को बजट पेश करना चाहिए. ताकि यहां के लोगों को बजट से लाभ मिल सके और राज्य का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो सके.
ये भी पढ़ें-झारखंड बजट 2022: चालू वित्तीय वर्ष में ग्रामीण विकास विभाग खर्च करने में रहा सुस्त, उठ रहे सवाल