झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Budget 2022: अन्नपूर्णा देवी ने सरकार को दिए सुझाव, कहा- शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को देखते हुए बनाएं बजट - कोडरमा खबर

3 मार्च को हेमंत सरकार झारखंड का बजट (Jharkhand Budget 2022) विधानसभा में पेश करने वाली है. इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सरकार को कई सुझाव दिए हैं.

Jharkhand economic survey report released
Jharkhand economic survey report released

By

Published : Mar 2, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 8:18 PM IST

कोडरमा: झारखंड विधानसभा में 3 मार्च को पेश होने वाले झारखंड के बजट (Jharkhand Budget 2022) को लेकर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सरकार को कई सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक पिछले बजट की राशि भी राज्य सरकार खर्च करने में नाकाम रही है. ऐसे में राज्य सरकार बजट की राशि को खर्च कर सके ऐसा बजट तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर राज्य सरकार को बजट पेश करना चाहिए. ताकि यहां के लोगों को बजट से लाभ मिल सके और राज्य का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो सके.

ये भी पढ़ें-झारखंड बजट 2022: चालू वित्तीय वर्ष में ग्रामीण विकास विभाग खर्च करने में रहा सुस्त, उठ रहे सवाल

कोडरमा स्थित अपने आवासीय परिसर में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक तरफ तो हेमंत सरकार केंद्र सरकार पर फंड देने के नाम पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाती हैं. लेकिन, जिन योजनाओं के लिए केंद्र की ओर से झारखंड सरकार को पैसे दिए जाते हैं, उनमें से अधिकांश योजनाओं की राशि खर्च नहीं होने के कारण फंड वापस लौट जाता है.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ऐसे में राज्य सरकार को केंद्र प्रायोजित योजनाओं को ध्यान में रखते हुए बजट बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2 सालों से राज्य सरकार बजट की राशि पूरी तरह से खर्च नहीं कर पाई है और यह उसकी नाकामी को दर्शाता है.

Last Updated : Mar 2, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details