झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को जेएमएम द्वारा समर्थन का फैसला स्वागत योग्य- केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री - Union Minister of State for Education Annapurna Devi

कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को जेएमएम द्वारा समर्थन के फैसले का स्वागत किया है. कोडरमा में एक कार्यक्रम में भाग लेकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने झारखंड के सभी सांसद और विधायकों से द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील की है.

Union Minister of State for Education Annapurna Devi in Koderma welcomes JMM support to Draupadi Murmu
अन्नपूर्णा देवी

By

Published : Jul 16, 2022, 11:50 AM IST

कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को जेएमएम द्वारा समर्थन देने के फैसले का स्वागत किया है. कोडरमा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जेएमएम के समर्थन की उन्हें पहले से भी उम्मीद थी. देर से ही सही द्रौपदी मुर्मू के प्रति अपना समर्थन जता कर जेएमएम ने राष्ट्रपति पद जैसे संविधानिक पद की गरिमा को कायम रखा है. इसके अलावा अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के सभी सांसद और विधायक से द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट करने की अपील की है

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनावः द्रौपदी मुर्मू ने शिबू सोरेन को किया फोन, समर्थन के लिए कहा- शुक्रिया

इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कांग्रेस और राजद को भी दलगत भावना से ऊपर उठकर इन संवैधानिक पद की गरिमा बनाये रखने के लिए मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहली बार देश में किसी आदिवासी महिला को देश की सर्वोच्च पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है, ऐसे में एकजुटता के साथ सभी को उनका समर्थन करना चाहिए.

देखें पूरी खबर

द्रौपदी मुर्म को जेएमएम का समर्थनः 14 जुलाई को पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने इसको लेकर सभी सांसद और विधायकों को निर्देश जारी किया है. शिबू सोरेन के हस्ताक्षर से जारी पत्र में लिखा है कि राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार हैं. आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होने वाला है. अतः सम्यक विचार करने के बाद पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लेती है. आप सभी सांसदों, विधायकों को निर्देशित किया जाता है कि 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करेंगे.

25 जून को हुई थी मीटिंगः इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने के मुद्दे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा असमंजस की स्थिति में थी. 25 जून को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में जेएमएम के विधायक-सांसद इस मुद्दे पर एकमत नहीं हो पाये थे. जिस वजह से पार्टी ने मतदान पूर्व एक बार फिर बैठक कर निर्णय लेने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पार्टी के विधायक और सांसद मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details