झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बर्थ डे पार्टी में रिवॉल्वर से केक काटने पर युवक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी - क्राइम न्यूज कोडरमा

जश्न और जुनून में हथियार का शामिल होना कोई नई बात नहीं है. जिसमें किसी समारोह के दौरान खुशी में हथियारों का प्रदर्शन अक्सर होता है. कोडरमा में बर्थ डे पार्टी में रिवॉल्वर से केक काटने पर युवक गिरफ्तार किए गए हैं (cutting birthday cake with revolver in Koderma). इस जश्न में शामिल बाकी लड़कों की तलाश की जा रही है. ये पूरा मामला तिलैया थाना क्षेत्र का है.

Two youths arrested for cutting birthday cake with revolver in Koderma
पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक

By

Published : Dec 30, 2022, 9:11 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: बर्थ डे सेलिब्रेशन में हथियार का प्रदर्शन, बर्थ डे पार्टी में रिवॉल्वर और तो और गन से पूरा केक काटा गया. जी हां, ये वाकया सामने आया है कोडरमा जिला में. रिवॉल्वर से बर्थ डे केक काटने पर युवक गिरफ्तार हुए हैं (cutting birthday cake with revolver in Koderma). गिरफ्तार दोनों लड़के बिहार के नवादा जिला के हैं, इसके साथ ही इस जश्न में शामिल युवकों की पहचान कर उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बीच सड़क पर चार युवकों ने पी शराब, फिर लहराने लगे हथियार, पुलिस ने दबोचा

जिला के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित राम नगर में एक मकान में रिवॉल्वर से बर्थ डे केक काटने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है (youths arrested with revolver in Koderma). कोडरमा एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक बर्थ डे पाटी सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस जश्न में रिवॉल्वर से बर्थ डे केक काटा जा रहा है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए तिलैया थाना पुलिस ने नवादा के रहने वाले अंकित राज और अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से बर्थ डे पार्टी में इस्तेमाल रिवॉल्वर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

पुलिस द्वारा बरामद रिवॉल्वर

इस मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक बिहार के नवादा जिला के रहने वाले हैं. एसडीपीओ ने बताया कि ये दोनों एक स्थानीय युवक के बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए तिलैया आए हुए थे. इस दौरान रिवॉल्वर से बर्थ डे केक काटने और रिवॉल्वर लहराने का वीडियो भी पुलिस को मिला है. एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर ने बताया कि बर्थ डे पाटी में 9 से 10 की संख्या में युवक आए थे. पकड़े गए दोनों युवकों के अलावा बाकि बचे लड़कों की तलाश की जा रही है. मोबाइल से प्राप्त वीडियो के आधार पर बर्थडे में शामिल युवकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details