झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा की दो महिला पहलवान राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में दिखाएंगी दम, 19-21 मार्च तक होगा आयोजन - wrestling competition will be held in Karnataka from 19 to 21 March 2021

राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए कोडरमा की दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले से दो महिला पहलवानों का चयन हुआ हो. कुश्ती प्रतियोगिता 19 से 21 मार्च 2021 तक कर्नाटक में आयोजित होगी.

two women wrestlers of koderma selected for national junior championship
राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हुआ चयन

By

Published : Mar 15, 2021, 7:24 AM IST

कोडरमा:राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिले के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. झारखंड राज्य कुश्ती संघ की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता के आधार पर इनका चयन हुआ है. जिले से पहली बार दो महिला पहलवानों का चयन राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

ये भी पढ़ें-रांची में पाहन सम्मेलन का किया गया आयोजन, राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए पाहन हुए शामिल

लोंगो ने दी बधाई

इसमें 53 किलो कैटेगरी में अनमोल कुमारी और 55 किलो कैटेगरी में निभा रानी का चयन हुआ है. राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 19 से 21 मार्च 2021 तक वेल्लारी (कर्नाटक) में आयोजित होगी. चयनित खिलाड़ी 16 मार्च को रांची से वेल्लारी के लिए रवाना होंगी. खिलाड़ियों के चयन पर कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, कोडरमा ओलंपिक संघ के अध्य्क्ष अशोक कुमार, सी. डी. बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्या नूतन सिन्हा, कोडरमा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा, वरीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, कुंदन राणा, रितेश लोहानी, बिरेंदर केशरी, सचिव आकाश कुमार सेठ, संयुक्त सचिव कुमार सौरव, पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष ईशा कुमारी समेत जिले के सभी कुश्ती खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details