कोडरमा:एक फूल दो माली वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन एक माली और दो फूल शायद ही सुनने को मिलता है. दरअसल, झुमरी तिलैया के झंडा चौक पर अचानक से हंगामा शुरू हो गया और माजरा समझने के लिए जब लोग इकट्ठा हुए तो पता चला कि दो महिलाएं आपस में इस बात को लेकर लड़ाई कर रही थीं कि दूल्हा मेरा है.
यह भी पढ़ें:ना-ना करते शादी उसी से करनी पड़ी, थाना परिसर में लेने पड़े फेरे
बीच सड़क पर पति को लेकर मामला बढ़ा तो लोगों ने हंगामे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही दोनों महिलाओं को थाने ले आई, साथ ही जिस युवक को अपना पति बता कर महिलाएं लड़ रहीं थीं, उस युवक को भी पुलिस थाने में लाया गया.
पति-पत्नी के बीच दूसरी महिला की एंट्री: मामले की जानकारी देते हुए बरकट्ठा निवासी बच्चू राम ने बताया कि साल 2015 में उसके बेटे संदीप राम ने डोमचांच की रहने वाली गुड़िया देवी से प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन अभी एक अन्य महिला उनके वैवाहिक जीवन में यह दावा करते हुए प्रवेश कर गयी है कि संदीप ने उससे शादी की है. वहीं संदीप की पहली पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि उसने परिवार और समाज के खिलाफ जाकर संदीप से प्रेम विवाह रचाया था. इसके बाद दोनों खुशी-खुशी से जीवन यापन कर रहे थे.
पत्नी को पति के नाजायज संबंध का चला पता:संदीप मुंबई में एक होटल में कुक का काम करता है. गुड़िया को एक साल पहले अचानक पता चला कि छत्तीसगढ़ की रहने वाली किसी पूजा नाम की लड़की से संदीप के नाजायज संबंध हैं. जब उसने संदीप से इस बारे में पूछा तो उसने इससे साफ इंकार कर दिया. इस बीच गुड़िया अपने मायके डोमचांच से वापस अपने ससुराल चली गई.
तीन दिन पहले उसका पति जब मुंबई से वापस लौटा तो पूजा को भी अपने साथ लेकर पहुंचा. इसके साथ ही उसने गुड़िया से अपने किसी भी प्रकार के संबंध से साफ इंकार कर दिया. जब गुड़िया थाने जाने लगी तो संदीप उसे ऐसा करने से रोकने लगा. इसी को लेकर झुमरी तिलैया के झंडा चौक पर हंगामा होने लगा. हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले गई.
मामले को सुलझाने की हो रही थी कोशिश: बताया जाता है कि मामले को सुलझाने का प्रयास तिलैया के एक होटल में किया जा रहा था. संदीप, गुड़िया और पूजा दोनों को अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन यह बात गुड़िया को नागवार गुजरी और गुड़िया आग बबूला हो उठी. इसी बात को लेकर झंडा चौक के भीड़-भाड़ वाले इलाके में जमकर हंगामा शुरू हो गया.