झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विशाखापत्तनम से पटना भेजा जा रहा 20 लाख का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार - ईटीवी भारत

कोडरमा में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 20 लाख का गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने मौके से 2 गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. तस्करी में अंतरराज्यीय गिरोह के शामिल होने की आशंका है.

गिरफ्तार तस्कर

By

Published : Jul 25, 2019, 5:58 PM IST

कोडरमा: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. गांजे का बाजार में कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से 2 गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जो गांजे की खेप को विशाखापत्तनम से पटना लेकर जा रहे थे.

देखें पूरी खबर

डिक्की में भर कर ले जा रहे थे गांजा


पुलिस दोनों तस्करों से अन्य जानकारी जुटा रही है. पकड़े गए गांजा तस्कर मुन्ना राय और संतोष दास बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले वाले हैं. दोनों तस्कर विशाखापत्तनम से 2 क्विंटल 46 किलो गांजा को दो-दो केजी के 123 पैकेट में पैक कर कार की डिक्की और पिछली सीट पर लोड कर पटना ले जा रहे थे.


अंतरराज्यीय गिरोह कर रहा गांजा तस्करी का काम


मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने बताया कि गांजा तस्करों पर नार्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है और गिरफ्तार गांजा तस्करों को रिमांड पर लेकर पूरे मामले की तहकीकात की जाएगी. कोडरमा एसपी के अनुसार इस तस्करी में अंतरराज्यीय गिरोह शामिल हैं जो गांजा तस्करी को अंजाम दें रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details