कोडरमाः जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं. दोनों घटनाएं चंदवारा थाना की है. रांची-पटना रोड उरमा मोड़ पर बेकाबू पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. दूसरी ओर बांझेडीह फॉरलाइन पर डुमरडीहा चौक के पास एक एसपोंड लदे ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल डाला.
मोटरसाइकिल सावर घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेजा गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. चंदवारा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर एनएच पर लगे जाम को हटाया. जाम की वजह से एनएच में दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गयी. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक, ट्रक लेकर भागने निकला. मृतक की पहचान गांगो राणा के रूप में की गई हैं जो दुमरडीहा का रहने वाला था.