कोडरमा: जिले के फुलवरिया जंगल मे शनिवार को वज्रपात होने से मां और बेटी की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार में मातम है.
जानकारी के अनुसार फुलवरिया निवासी छेदी भुइंया अपनी पत्नी गौरी देवी, बेटी राधा कुमारी और बेटा के साथ जंगल में बकरी चरा रही थी. इसी दौरान अचानक आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिये गौरी देवी और उसकी बेटी राधा कुमारी एक पेड़ के नीचे जा छिपे, जबकि उसका पति और बेटा दूसरे जगह पर छिप गए.