झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: कोरोना संक्रमण के चपेट में आएं सरकारी अधिकारी, खनन कार्यालय को किया सील - खनन कार्यालय के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

कोडरमा खनन कार्यालय के सरकारी अधिकारी और दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद कार्यालय को सील कर दिया गया. वहीं, उपायुक्त के निर्देश के बाद सभी सरकारी अधिकारियों समेत कर्मचारियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गयी है.

Two employees of Mining Office found corona positive in Koderma
कोडरमा खनन कार्यालय

By

Published : Jul 25, 2020, 7:40 AM IST

Updated : Jul 25, 2020, 7:47 AM IST

कोडरमा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. कोडरमा सरकारी अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. कोडरमा खनन अधिकारी मिहिर सलकर और खनन कार्यालय के दो लिपिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से कोडरमा खनन कार्यालय पिछले एक सप्ताह से सील है. इसके साथ ही खनन कार्यालय के सभी कर्मचारी होम क्वॉरेंटाइन में हैं.

देखें पूरी खबर

कोडरमा खनन कार्यालय के बगल में ही अनुमंडल कार्यालय है. यहां के भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद अनुमंडल कार्यालय को भी चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. फिलहाल अनुमंडल कार्यालय को आंशिक रूप से खोल दिया गया है. वहीं, खनन कार्यालय के बंद हो जाने और अनुमंडल कार्यालय के पिछले चार दिनों से बंद रहने के कारण डीएमओ ऑफिस और एसडीओ ऑफिस के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि हर दिन यहां सरकारी काम-काज को लेकर लोगों का आवागमन लगा रहता था.

ये भी देखें-मंत्री मिथिलेश ठाकुर डोनेट करेंगे प्लाज्मा, जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों की करेंगे मदद

वहीं, कोरोना संक्रमण ने अब सरकारी दफ्तरों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है और उपायुक्त के निर्देश के बाद सभी सरकारी अधिकारियों समेत कर्मचारियों की कोरोना जांच शुरू हो गयी है. इस दौरान नित नए-नए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और यही वजय है कि सरकारी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद उस कार्यालय को सील कर दिया जा रहा हैं और इस वजय से सरकारी काम-काज बाधित होता दिख रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details