झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: दो अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

बिहार से अपराध की योजना बनाकर सतगावां आ रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के अलावे दो मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

two criminals arrested in koderma
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2021, 9:19 AM IST

कोडरमा: अपराध की योजना बनाकर बिहार के नवादा से निकले दो अपराधियों को कोडरमा पुलिस ने सतगांवा थाना क्षेत्र के माधोपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और 3.15 बोर का एक जिंदा कारतूस के अलावे 2 मोबाइल फोन और 1 मोटरसाइकिल जब्त की गई है. पकड़े गए दोनों अपराधी घनश्याम कुमार और गौतम वर्मा नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में डेढ़ करोड़ की चोरी, ट्रांसपोर्टर के घर हाथ साफ


क्या है मामला
सतगावां पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बिहार से कोडरमा के सतगावां की ओर आ रहे हैं. बहरहाल सूचना के आलोक में सतगावां पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाया. लेकिन रास्ते में मौजूद पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार अपराधी भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर


एसडीपीओ ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने शराब तस्करी के लिए सतगावां आने की बात बताई है. लेकिन अपराधियों के बयान का सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के अपराधिक बैकग्राउंड का भी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पकड़े गए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details