कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के डोंगोडीह में कुआं में गिरकर दो बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों का नाम रिशु कुमार और निखिल कुमार है जो हादसे से पहले कुएं के पास खेल रहे थे. घटना के वक्त दोनों बच्चों के परिजन खेत में बिचड़ा लगाने में व्यस्त थे. खेत मे पटवन कर जब दोनों बच्चों के परिजन घर लौटे तो अपने अपने बच्चों को घर पर नहीं पाया. जिसके बाद परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी.
कोडरमा में कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मातम - well in koderma
कोडरमा में कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. हादसे के बाद शव बरामद कर लिया गया है. दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों में मातम है.
two children died due to drowning in well in koderma
काफी देर तक खोजबीन के बाद दोनों का शव बरामद कर लिया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.