झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, उत्खनन करते हुए ट्रक और जेसीबी मशीन जब्त - Truck and JCB machine seized in koderma

कोडरमा पुलिस और वन विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर उत्खनन करते हुए ट्रक और जेसीबी मशीन को जब्त किया है. घटनास्थल से एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

truck-and-jcb-machine-seized-while-excavating-in-koderma
ट्रक और जेसीबी मशीन जब्त

By

Published : Feb 5, 2021, 7:53 PM IST

कोडरमा: अवैध उत्खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने अपनी कारवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में ढाब थाना क्षेत्र के मसनोडीह के मेन पहाड़ी जंगल मे कोडरमा पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध उत्खनन करते हुए ट्रक और जेसीबी मशीन को बरामद किया है.

पूरी खबर देंखें

घटनास्थल से एक तस्कर को गिरफ्तारी कर लिया गया है, जो कि डोमचांच के बेहराडीह का रहने वाला है. वहीं मौके से दोनों वाहनों के चालक और खनन माफिया भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें-हफीजुल को मंत्री बनाकर CM हेमंत ने डर का परिचय दिया, उनको पता है कि उपचुनाव हारेगा JMM: दीपक प्रकाश

गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी

कोडरमा जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि डोमचांच के मसनोडीह के इलाके से माइका का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिसके बाद कोडरमा पुलिस और वन विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. जहां टीम को सफलता हाथ लगी है. फिलहाल मौके से गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है कि अवैध उत्खनन कार्य मे कौन-कौन से लोग शामिल है. हाल ही में कोडरमा में अवैध माइका उत्खनन के दौरान चाल धसी थी और उसमें 4 मजदूरों की मौत हो गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details