झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सर्विस रिवॉल्वर गोलीकांड में नया मोड़, IPL में सट्टा को लेकर डीएसपी-निखिल में पैसों का विवाद था, आरोपी गिरफ्तार - Photo Shoot in Koderma

कोडरमा में सर्विस रिवॉल्वर (Service Revolver) से चली गोली से एक की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक निखिल के परिजनों ने उसके ट्रेनी डीएसपी (Trainee DSP) मित्र पर साजिश के तहत कत्ल का इल्जाम लगाया है. दोनों में IPL में सट्टे के पैसे को लेकर विवाद था.

Trainee DSP Ashutosh Kumar arrested in accucsed of friend Nikhil murder in Koderma
Trainee DSP Ashutosh Kumar arrested in accucsed of friend Nikhil murder in Koderma

By

Published : Jul 10, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 9:00 PM IST

कोडरमा: सर्विस रिवॉल्वर गोलीकांड (Service Revolver Firing Case) में नया मोड़ आ गया है. बिहार के बक्सर के प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार (Trainee DSP Ashutosh Kumar) की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली से निखिल रंजन की मौत मामले में डीएसपी और उनके दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही डीएसपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिजनों के अनुसार आईपीएल में सट्टेबाजी (IPL Betting) के पैसों की लेनदेन की वजह से साजिश के तहत निखिल रंजन की हत्या (Nikhil Ranjan murder) की गई है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा कांड में बिहार के ट्रेनी DSP को पुलिस ने हिरासत में लिया, दोस्त के पीछे पड़ी पुलिस

शुक्रवार देर शाम कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के तिलैया डैम (Tilaiya Dam) में पिकनिक मनाने पहुंचे बिहार के बक्सर के प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार (Trainee DSP Ashutosh Kumar) की सर्विस रिवाल्वर से गोली चली. जिसमें उनके साथ आए उनके मित्र निखिल रंजन की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमार समेत उनके दोस्त सौरव कुमार और सूरज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर
मामले को लेकर मृतक निखिल रंजन के परिजनों का कहना है कि डीएसपी आशुतोष कुमार के साथ उनके भांजे की दोस्ती परिवार में किसी को पसंद नहीं थी. इधर कुछ वक्त से दोनों के बीच आईपीएल में सट्टेबाजी और पैसों की लेनदेन (Dispute over Money) को लेकर भी विवाद होता रहता था. निखिल के मामा अनिल कुमार ने कहा कि डीएसपी आशुतोष कुमार अपनी वर्दी का रौब दिखाकर कुछ लोगों से आईपीएल में सट्टेबाजी करवाते थे. उनके भांजे के साथ भी इसी विवाद को लेकर निखिल की गोली मारकर हत्या की गई.
सौरव कुमार और सूरज कुमार गिरफ्तार
निखिल रंजन के पिता ऋषि देव प्रसाद ने इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और पूरा मामला सीआईडी (CID) को सौंपने की अपील की है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार उनके बेटे निखिल को बिहारशरीफ में एक सगाई समारोह में जाने के नाम पर कोडरमा ले आया और तिलैया डैम में पिकनिक (Picnic at Tilaiya Dam) के बहाने अपनी सर्विस रिवाल्वर से उसकी हत्या कर दी.
मृतक निखिल के परिजन

इसे भी पढ़ें- बिहार से पिकनिक मनाने तिलैया आए थे ट्रेनी डीएसपी, सर्विस रिवाल्वर से चल गई गोली, फिर क्या हुआ? पढ़ें रिपोर्ट


प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार के साथ उनके तीन दोस्त बिहार से आए थे और एक स्थानीय दोस्त के साथ तिलैया डैम में शुक्रवार शाम पिकनिक मना रहे थे. इसी दौरान प्रशिक्षु डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर के साथ उनके दोस्त फोटो शूट (Photo Shoot) कर रहे थे. इस दौरान सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलने से निखिल रंजन की मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने डीएसपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर भी जब्त कर ली है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details