कोडरमाः जिले में तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रही टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन को कोडरमा स्टेशन पर सिग्नल नहीं मिलने के कारण टूरिस्ट ट्रेन स्टेशन से तकरीबन ढाई किलो मीटर आगे रुकी. इससे तीर्थ यात्रा कर वापस लौट रहे यात्री भारी परेशानी के बाद अपने घर वापस लौटे.
ये भी पढ़ें-1 फरवरी को पेश होगा बजट 2020, विशेषज्ञों ने दी कई महत्वपूर्ण जानकारी
इस मामले को लेकर लापरवाही बरतने वाले कोडरमा स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर शंभू शंकर को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं, धनबाद रेल मंडल के कंट्रोल से भी एक अधिकारी को सस्पेंड किए जाने की सूचना है.
गौरतलब है कि टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन यात्रियों को तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराकर वापस लौट रही थी और कोडरमा स्टेशन पर यात्रियों को उतरना था. लेकिन कोडरमा स्टेशन पर रेड सिग्नल नहीं मिला और थ्रू आउट सिग्नल होने के कारण ट्रेन आगे बढ़ गई जिसके बाद यात्रियों ने काफी हंगामा किया.