झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पर्यटन सचिव ने तिलैया डैम का किया निरीक्षण, डैम के विकास के लिए दिए आवश्यक निर्देश - inspection in koderma

कोडरमा के तिलैया डैम को पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इसे लेकर पर्यटन विभाग के सचिव ने तिलैया डैम का निरीक्षण किया. जिसके बाद तिलैया डैम को विकसित करने की पहल पर चर्चा की गई.

tourism secretary inspected tilaiya dam koderma
तिलैया डैम का निरीक्षण

By

Published : Aug 28, 2021, 1:20 PM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया डैम को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है. इस बाबत पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल ने अधिकारियों के साथ तिलैया डैम की प्राकृतिक वादियों का जायजा लिया. बाद में तिलैया डैम को विकसित करने की रूपरेखा तैयार की गई.

ये भी पढ़ें-कोडरमा: तिलैया डैम का होगा सौंदर्यीकरण, ढाई करोड़ रुपये की लागत से होंगे कई काम

तिलैया डैम में प्रकृति का दिया हर कुछ है. खूबसूरत वादियों के बीच नदी और पहाड़ का नजारा देखते ही बनता है. इसी बीच निरीक्षण के लिए पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल के साथ पर्यटन विभाग के डायरेक्टर नीरज कुमार सिंह और प्रबंध निदेशक आर रौनिटा हेलीकॉप्टर से तिलैया डैम पहुंचे. कोडरमा पहुंचने पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने अधिकारियों का स्वागत किया. जिसके बाद डीवीसी के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई. जिसमें पर्यटन क्षेत्र के रूप में तिलैया डैम को विकसित करने की रूपरेखा तैयार की गई. पर्यटन विकास के लिहाज से कोडरमा के तिलैया डैम इलाके में प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, वॉच टावर, सोलर पीवी पैनल आदि का निर्माण किया जाना है.

पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित

पर्यटन सचिव के निरीक्षण के बाद स्थानीय मुखिया रमेश कुमार ने बताया कि सचिव के निरीक्षण के क्रम में कोडरमा के तिलैया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल पर चर्चा की गई है. उनके इस दौरे के बाद तिलैया डैम की खूबसूरती में और निखार लाने के प्रयास तेज होने की संभावना है. वहीं, विस्थापित और स्थानीय नाविक रूपेश कुमार ने बताया कि फिलहाल यहां पर्यटकों का आना कम हुआ है लेकिन जैसे ही यहां पर्यटक सुविधा बहाल की जाएगी उन लोगों का रोजगार भी अच्छे से चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details