कोडरमा: वृंदाहा जलप्रपात में सोमवार को नहाने के क्रम में तीन छात्र डूब गए. वाटरफॉल में डूबे 2 छात्रों का शव बाहर निकाल लिया गया है जबकि तीसरे की तलाश मंगलवार को की जाएगी.
वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए तीन छात्र डूबे, निकाले गए दो शव, एक की तलाश जारी - Koderma news
कोडरमा के वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए तीन छात्र डूब गए (Three youths drowned in Vrindaha Falls of Koderma) हैं. दो युवकों का शव निकाला जा चुका है जबकि एक की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक तीनों छात्र एक मोटरसाइकिल से मैच खेलने का बहाना बनाकर घर से बाहर निकले थे. दोपहर तक जब तीनों छात्र घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रों के वृंदाहा वाटरफॉल के पास होने की संभावना जताई गई. जिसके बाद वृंदाहा वाटरफॉल पहुंचने के बाद तीनों के कपड़े, चप्पल और मोटरसाइकिल वाटरफॉल के बाहर मिले. स्थानीय गोताखोरों की मदद से वाटरफॉल में डूबे छात्रों की तलाश शुरू हुई और रात तकरीबन 7 बजे 2 छात्रों का शव वाटरफॉल से बाहर निकाल लिया गया है.
वाटरफॉल में डूबे बच्चों के परिजनों के अनुसार वे लोग क्रिकेट मैच खेलने का बहाना बनाकर सुबह ही घर से निकले थे और जब वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई और वृंदाहा वाटरफॉल आने पर तीनों छात्रों के कपड़े, मोटरसाइकिल और चप्पल वाटरफॉल के बाहर पाए गए. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद तिलैया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि तीनों दसवीं के छात्र थे और घूमने फिरने के दौरान वाटरफॉल में नहाने के दौरान डूब गए. उन्होंने बताया कि तीसरे छात्र को ढूढ़ने के लिए चौपारण से गोताखोर को बुलाया जा रहा है. डूबे छात्रों की पहचान 15 वर्षीय निखिल कुमार सिंह, 18 वर्षीय रोहित राणा और 15 वर्षीय अंश कुमर के रूप में की गई हैं.