कोडरमा: जयनगर के देवीटांड निवासी हाफिज गुलाम साबिर की हत्या के एक मामले में तीन दोषियों तौफीक अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी व मोहम्मद इदरीस अंसारी को कोर्ट ने तीन धाराओं में अलग अलग सजा सुनाई है. आईपीसी की धारा 302 के तहत सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही तीनों आरोपीयों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया हैं. इसके अलावे कोर्ट ने तीनों दोषियों को आईपीसी की धारा 201 के तहत भी दोषी पाते हुए 3 साल का साल सश्रम कारावास व 10 हजार रूपये का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया हैं. धारा 120 B के तहत तीनों आरोपियों को दोषी मानते हुए दो-दो साल का अतिरिक्त सश्रम कारावास और 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है. तीनो आरोपियों पर सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी.
कोडरमा में हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
कोडरमा कोर्ट ने हत्या के तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. तीनों को जयनगर के देवीटांड निवासी हाफिज गुलाम साबिर की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था. 2015 के इस मामले में कोर्ट ने तीन धाराओं 302, 201 और 120 के तहत दोषी पाते हुए अलग अलग सजा मुकर्रर की है.
क्या है पूरा मामला: बता दें कि ये पूरा मामला 2015 का है. जिले के चंचल पहाड़ी के निकट हाफिज गुलाम साबिर का शव मिलने के बाद उसकी पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए हुए हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पूरी सुनवाई के दौरान 10 गवाहों का परीक्षण कराया गया. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने एवं अभिलेख पर उपस्थित साक्ष्यों का अवलोकन करने के उपरांत तीनों अभियुक्तों को आईपीसी की धारा 302 201 व 120 बी के तहत दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की है.