कोडरमा: जिले में ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 से तीन नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया हैं. खबर के अनुसार आरपीएफ की टीम कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 पर गश्ती कर रही थी ,तभी आरपीएफ को गश्ती के दौरान प्लेटफॉर्म पर तीन मासूम बच्चे संदिग्ध अवस्था मे बैठे दिखाई दिए पूछताछ में इन बच्चों ने अपना नाम यशराज ,अभिषेक कुमार और संतोष कुमार बताया. तीनों बच्चों को चाइल्ड लाईन कोडरमा के हवाले कर दिया गया है.
कोडरमा रेलवे स्टेशन से तीन नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने किया बरामद, रोजगार के लिए जा रहे थे दूसरे शहर - news of koderma
कोडरमा रेलवे स्टेशन से तीन नाबालिग बच्चे बरामद किए गए हैं. बच्चे बिहार के रहने वाले थे और किसी दूसरी जगह मजदूरी करने के लिए जाने वाले थे. आरपीएफ ने तीनों बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है.
पूछताछ में तीनों बच्चों ने अपना पता ग्राम साहपुर पोस्ट मोरटांड थाना बोधगया बिहार बताया. आरपीएफ के अनुसार तीनों कोडरमा के एक होटल में मजदूरी का काम किया करते थे और वे किसी दूसरे काम की तलाश में दूसरे शहर जाने के लिए कोडरमा स्टेशन आये हुए थे. बच्चे किसी गलत हाथ में न पड़ जाए इसके लिए आरपीएफ ने कोडरमा चाइल्ड लाईन को इसकी सूचना दी. सूचना प्रप्ति के बाद चाइल्ड लाईन की टीम कोडरमा स्टेशन पहुंची जहां आरपीएफ ने बरामद तीनो नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाईन के सुपुर्द कर दिया.